कौशांबी में पुलिस ने नोचवा कर फेंकवा दिया इस 'यादव होटल' का पोस्टर! पर असली ट्विस्ट इसके बाद आया

अखिलेश कुमार

कौशांबी में पुलिस ने फर्जी नाम से चल रहे 'यादव होटल' का पोस्टर हटवाया, लेकिन असली चौंकाने वाला मोड़ इसके बाद सामने आया. जानिए पूरी रिपोर्ट.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Kaushambi Yadav hotel news

1/7

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. यहां पुलिस ने एक 'यादव होटल' पर अचानक कार्रवाई कर दी और उसका बैनर नोच-नोच कर फेंकवा दिया.

Kaushambi Yadav hotel news

2/7

यह घटना कौशांबी के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांड़ी की है. यहां 'यादव होटल' के नाम से एक होटल चलाया जा रहा था, जो देखने में बिल्कुल सामान्य लग रहा था.

Kaushambi Yadav hotel news

3/7

पुलिस को किसी ने इस ढाबे के बारे में एक खास सूचना दी. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया.

Kaushambi Yadav hotel news

4/7

जांच में खुलासा हुआ कि 'यादव होटल' के नाम से चल रहे इस होटल का असली मालिक कोई यादव नहीं, बल्कि अंसार अहमद नाम का एक मुस्लिम व्यक्ति था. उसने अपनी पहचान छिपाकर यह कारोबार शुरू किया था.

Kaushambi Yadav hotel news

5/7

यह पहचान छिपाने की हरकत सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से ढाबे पर लगे फर्जी नाम वाले फ्लेक्स और साइनबोर्ड को हटवा दिया.

Kaushambi Yadav hotel news

6/7

पुलिस ने ढाबा संचालक अंसार अहमद को कड़ी चेतावनी दी है. उसे सख्त हिदायत दी गई है कि अगर उसने दोबारा किसी फर्जी नाम या गलत पते पर ढाबा चलाने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Kaushambi Yadav hotel news

7/7

इस मामले में कौशांबी के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) राजेश सिंह ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर ऐसे सभी होटलों और ढाबों की जांच की जा रही है, जो नाम छिपाकर चल रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मीट की जो दुकानें खुली हैं, उन्हें भी तुरंत बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp