महाशिवरात्रि के दिन राशि अनुसार ऐसे करें पूजा, सभी मुराद पूरी करेंगे भगवान शंकर
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक पावन पर्व है जो फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी बुधवार को मनाई जाएगी.
ADVERTISEMENT

1/14
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक पावन पर्व है जो फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी बुधवार को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान शिव की आराधना, रात्रि जागरण और व्रत करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.

2/14
ज्योतिषाचार्य महंत रोहित शास्त्री के अनुसार, महाशिवरात्रि 26 फरवरी को सुबह 11:09 बजे शुरू होगी और 27 फरवरी को सुबह 08:55 बजे समाप्त होगी. इस अवधि में शिव पूजन, रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से विशेष फल मिलता है. इसके साथ ही राशि अनुसार पूजा करने की भी महत्ता बताई गई है.

3/14
महाशिवरात्रि के दिन मेष राशि के जातक जल में गुड़, गन्ने का रस या शहद मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. लाल चंदन से तिलक करें और बेलपत्र पर "ॐ नमः शिवाय" लिखकर अर्पित करें. 11 ब्राह्मणों को शिवपुराण दान दें.

4/14
वृष राशि के लोग गाय के दूध और दही से अभिषेक करें. भगवान शिव को चावल, सफेद चंदन और चमेली के फूल अर्पित करें. 11 ब्राह्मणों को रुद्राक्ष माला दान दें.

5/14
मिथुन राशि के जातक गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करें. भगवान शिव को बेलपत्र, शमी पत्र, भांग और हरी मूंग चढ़ाएं. शिव चालीसा का पाठ करें और 11 शिव चालीसा मंदिर में चढ़ाएं.

6/14
कर्क राशि के लोग दूध, दही और देसी घी से अभिषेक करें. सफेद चंदन, शंखपुष्पी और सफेद गुलाब अर्पित करें. शिवाष्टक के 11 पाठ करें और सफेद वस्त्र दान करें.

7/14
सिंह राशि के लोग जल में गुड़, लाल चंदन और शहद मिलाकर अभिषेक करें. लाल पुष्प, लाल चंदन का तिलक करें. शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें और कमलगट्टे की 11 माला दान करें.

8/14
कन्या राशि के लोग गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करें. पान, बेलपत्र, धतूरा, भांग और दुर्वा चढ़ाएं. शिव पुराण कथा का वाचन करें.

9/14
तुला राशि की चमोली चमेली के तेल, दही, घी और दूध से अभिषेक करें. सफेद वस्त्र दान करें और शिवतांडव स्तोत्र का पाठ करें.

10/14
वृश्चिक राशि के लोग जल में गुड़, लाल चंदन और शहद मिलाकर अभिषेक करें. केसर और लाल पुष्प अर्पित करें. भगवान शिव के 1000 नामों का पाठ करें.

11/14
धनु राशि दूध में केसर, हल्दी और शहद मिलाकर अभिषेक करें. पीले चंदन से तिलक करें और पीले वस्त्र दान करें. शिव पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ करें.

12/14
मकर राशि जल में दूध या गेहूं मिलाकर अर्पित करें. नीले पुष्प और तिल के तेल से अभिषेक करें. भगवान शिव के 108 नामों का स्मरण करें.

13/14
कुंभ राशि नारियल पानी या तिल के तेल से रुद्राभिषेक करें.शमी वृक्ष के पुष्प अर्पित करें. शिवाष्टक का पाठ करें.

14/14
मीन राशि के लोग केसर मिश्रित जल से जलाभिषेक करें. पंचामृत, दही, दूध और पीले पुष्प अर्पित करें. ॐ नमः शिवाय का जाप करें और शिव चालीसा का पाठ करें.