जनवरी में इस दिन बन रहा है गजकेसरी योग, इन 3 राशियों को सबकुछ मिलेगा छप्परफाड़, उपाय भी जानिए
जनवरी 2026 में गुरु और चंद्रमा की युति से बनने वाला शक्तिशाली गजकेसरी राजयोग मिथुन, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए सौभाग्य के नए द्वार खोलेगा. इस शुभ योग से करियर, धन, निवेश और शिक्षा में बड़ी सफलता मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं.
ADVERTISEMENT

1/9
साल 2026 की शुरुआत होते ही देवगुरु बृहस्पति और चंद्रमा की युति से ब्रह्मांड का सबसे शुभ गजकेसरी राजयोग बनने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इसे सुख और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. आइए जानते हैं जनवरी में कब बनेगा यह योग और किन 3 राशियों की किस्मत चमकने वाली है.

2/9
वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति (गुरु) को धन, ज्ञान और सौभाग्य का कारक माना गया है. जब कुंडली में गुरु और चंद्रमा एक साथ होते हैं तो गजकेसरी राजयोग बनता है. यह योग हाथी जैसी शक्ति और सिंह जैसा ऐश्वर्य प्रदान करने वाला माना जाता है.

3/9
चंद्रमा 2 जनवरी 2026 को सुबह 9:25 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही गुरु विराजमान हैं. यह शुभ संयोग 4 जनवरी 2026 की सुबह 9:42 बजे तक बना रहेगा. इन 48 घंटों में 3 खास राशियों के लिए अवसरों के बंद दरवाजे खुल जाएंगे.

4/9
मिथुन राशि वालों के लिए यह राजयोग आपकी अपनी ही राशि (लग्न भाव) में बन रहा है. इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा. पेशेवर जीवन में बड़ी सफलता मिलने के आसार हैं और मानसिक शांति के साथ आप कठिन फैसले भी आसानी से ले पाएंगे.

5/9
तुला राशि के जातकों के लिए यह योग नौवें भाव (भाग्य भाव) में बन रहा है. इस दौरान आपको किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं और उच्च शिक्षा या नौकरी में प्रमोशन की खुशखबरी मिल सकती है. पैतृक संपत्ति से भी लाभ होने की प्रबल संभावना है.

6/9
आपकी राशि के पांचवें भाव में यह राजयोग बन रहा है जो बुद्धि और निवेश का स्थान है. शेयर बाजार या प्रॉपर्टी में किया गया निवेश आपको बड़ा रिटर्न दे सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बड़ी उपलब्धि मिलेगी और संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

7/9
गजकेसरी योग के प्रभाव से व्यक्ति की रचनात्मक क्षमता बढ़ती है. 2026 के शुरुआती दिनों में यह योग उन लोगों के लिए विशेष है जो नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं या घर-गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं. यह समय आर्थिक स्थिरता लाने वाला साबित होगा.

8/9
इस शुभ अवधि का अधिकतम लाभ उठाने के लिए गुरुवार को पीली वस्तुओं जैसे हल्दी या चने की दाल का दान करें. 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः' मंत्र का जाप करें. शिक्षा या किसी आध्यात्मिक कार्य में अपना समय देना आपके लिए विशेष फलदायी रहेगा.

9/9
गजकेसरी राजयोग अवसर तो देता है, लेकिन सही दिशा में प्रयास करना आपके हाथ में है. इस दौरान लिए गए बुद्धिपूर्ण निर्णय आपकी आर्थिक स्थिति को सालों तक मजबूत रख सकते हैं. जनवरी की यह शुरुआत आपके लिए छप्परफाड़ खुशियां लेकर आए, ऐसी हमारी कामना है!









