मकर संक्रांति पर मंगल बनाने वाले हैं ये खास राजयोग, इन 5 राशियों के लोगों को होगा बंपर फायदा
16 जनवरी 2026 को मंगल के मकर राशि में प्रवेश से शक्तिशाली रूचक राजयोग बनेगा, जो 23 फरवरी तक सक्रिय रहेगा. इस दौरान मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक और मकर राशि वालों को करियर, धन और मान-सम्मान में बड़ी सफलता मिलने के प्रबल योग हैं.
ADVERTISEMENT

1/9
साल 2026 की शुरुआत ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास होने वाली है. मकर संक्रांति के ठीक बाद ग्रहों के सेनापति मंगल अपनी उच्च राशि में प्रवेश कर एक शक्तिशाली राजयोग बनाएंगे, जिसका सीधा लाभ 5 राशियों को मिलेगा. आइए जानते हैं क्या है यह योग और किनके खुलेंगे किस्मत के द्वार.

2/9
16 जनवरी 2026 को सुबह 4:27 बजे मंगल धनु राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश करेंगे. यहां मंगल के आते ही पंच महापुरुष योगों में से एक रूचक राजयोग का निर्माण होगा. यह योग साहस, पराक्रम और नेतृत्व क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है.

3/9
मकर राशि में मंगल सबसे शक्तिशाली (उच्च) होते हैं. यह रूचक राजयोग 23 फरवरी 2026 तक सक्रिय रहेगा. इस दौरान समाज में मान-सम्मान बढ़ने के साथ-साथ धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे. खासकर इन 5 राशियों के लिए यह गोल्डन पीरियड साबित होगा.

4/9
मेष राशि के स्वामी मंगल ही हैं, इसलिए इस राजयोग का सबसे शुभ प्रभाव आप पर पड़ेगा. अटके हुए प्रमोशन की खबर मिल सकती है और नई नौकरी के अवसर खुलेंगे. आपकी लीडरशिप क्वालिटी आपको ऑफिस में नई पहचान दिलाएगी.

5/9
कर्क राशि वालों के लिए यह समय रुके हुए काम पूरे करने का है. आर्थिक तंगी दूर होगी और सडन गेन यानी अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी बड़ी सफलता मिल सकती है.

6/9
सिंह राशि के जातकों के लिए करियर के मामले में यह समय क्रांतिकारी बदलाव वाला होगा. प्रशासन और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को उच्च पद मिल सकता है. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आय के नए स्रोत सामने आएंगे.

7/9
मंगल की कृपा से वृश्चिक राशि वालों का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर होगा. जमीन-जायदाद या नए वाहन की खरीदारी की योजना सफल हो सकती है. परिवार में सुख-शांति रहेगी और आप अपने सटीक फैसलों से भविष्य को सुरक्षित करेंगे.

8/9
मंगल आपकी ही राशि में उच्च के हो रहे हैं, इसलिए रूचक राजयोग का सबसे जबरदस्त लाभ आपको ही मिलेगा. बिजनेस में बड़ी डील फाइनल हो सकती है और मेहनत का फल दोगुना होकर मिलेगा. करियर में कोई बड़ी उपलब्धि आपके नाम होने वाली है.

9/9
कुल मिलाकर 16 जनवरी से 23 फरवरी के बीच का समय इन 5 राशियों के लिए वरदान से कम नहीं है. मंगल का यह गोचर आपके जीवन में साहस और सफलता लेकर आ रहा है. अपनी मेहनत और अनुशासन को बनाए रखें, सितारे आपके साथ हैं!









