लेटेस्ट न्यूज़

राहु के इस खास गोचर इन 3 राशियों के लोगों को अचानक मिलने जा रहा पैसा

यूपी तक

साल 2026 में राहु का अपने ही नक्षत्र शतभिषा में गोचर बेहद प्रभावशाली माना जा रहा है. इस दौरान मीन, मकर और तुला राशि के जातकों को अचानक धन लाभ, करियर में उन्नति और सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। राहु का यह गोचर कई लोगों के लिए अप्रत्याशित आर्थिक सफलता लेकर आ सकता है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

ज्योतिष शास्त्र में राहु को मायावी और अचानक परिणाम देने वाला ग्रह माना जाता है. साल 2026 में राहु का गोचर बेहद प्रभावशाली होने वाला है क्योंकि वे अपने स्वयं के नक्षत्र शतभिषा में प्रवेश करेंगे. जब राहु अपने नक्षत्र में होते हैं, तो उनकी शक्ति कई गुना बढ़ जाती है, जिससे जातकों को अप्रत्याशित लाभ मिलते हैं.
 

2

2/7

राहु नए साल की शुरुआत में शतभिषा नक्षत्र में कदम रखेंगे और 2 अगस्त 2026 तक इसी स्थिति में बने रहेंगे. राहु का यह गोचर करियर, निर्णय क्षमता और आर्थिक स्थिति पर निर्णायक असर डालेगा. इस दौरान कुछ खास राशियों के लिए अचानक धन लाभ के द्वार खुलने वाले हैं.
 

3

3/7

मीन राशि के जातकों के लिए राहु का यह गोचर बारहवें भाव में होगा, जबकि शनि लग्न में रहेंगे. यह स्थिति उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो ऑनलाइन बिजनेस, आयात-निर्यात या आध्यात्मिक क्षेत्रों से जुड़े हैं. आपको किसी पुराने अटके हुए काम से अचानक मोटा पैसा मिल सकता है.
 

4

4/7

मीन राशि वालों के लिए विदेश यात्रा या विदेशी कंपनियों के साथ काम करने के योग प्रबल हैं. हालांकि इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है, लेकिन राहु की कृपा से आय के स्रोत इतने मजबूत होंगे कि आर्थिक संतुलन बना रहेगा. कुल मिलाकर, यह समय आर्थिक तरक्की का है.
 

5

5/7

मकर राशि वालों के लिए राहु का यह गोचर करियर और सामाजिक प्रतिष्ठा में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा. राहु आपको लीक से हटकर सोचने और नए रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे. जो लोग राजनीति, टेक्नोलॉजी, मीडिया या रिसर्च के क्षेत्र में हैं, उन्हें राहु अचानक बड़ी पहचान और मान-सम्मान दिला सकते हैं.
 

6

6/7

नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में नई और बड़ी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो भविष्य में प्रमोशन का रास्ता साफ करेंगी. व्यापारियों के लिए यह समय नए संपर्क बनाने और बड़े बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने का है. राहु की ऊर्जा आपको भीड़ से अलग खड़ा कर देगी.
 

7

7/7

तुला राशि के लिए राहु का गोचर पांचवें भाव में होगा, जो आपके भाग्य, लाभ और व्यक्तित्व को सशक्त बनाएगा. निवेश से जुड़े मामलों में आपको जबरदस्त रिटर्न मिल सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और प्रेम संबंधों में पड़े लोगों के लिए राहु अच्छे परिणाम लेकर आएंगे. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp