लेटेस्ट न्यूज़

खरमास आज से शुरू, इन 4 राशियों को 31 दिनों तक रहना होगा सावधान वरना होगा नुकसान!

यूपी तक

16 दिसंबर 2025 से सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ खरमास शुरू. 15 जनवरी 2026 तक विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे सभी शुभ कार्य वर्जित रहेंग. इस अवधि में मिथुन, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि वालों को विशेष रूप से सावधान रहना होगा.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Zodiac sign

1/8

ज्योतिषीय गणना के अनुसार सूर्य देव 16 दिसंबर 2025 को धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य का यह गोचर काल 'खरमास' कहलाता है. यह एक महीने तक चलेगा. इस दौरान चार प्रमुख राशियों को अत्यंत सावधानी बरतनी होगी.
 

Zodiac sign

2/8

16 दिसंबर 2025 को देवगुरु बृहस्पति की राशि धनु में सूर्य का प्रवेश खरमास की शुरुआत करेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का धनु और मीन राशि में रहना सांसारिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता है. यह अशुभ काल 15 जनवरी 2026 को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश (मकर संक्रांति) के साथ समाप्त होगा.
 

zodiac sign

3/8

खरमास की अवधि को शुभ कार्यों के लिए 'मलमास' भी कहा जाता है. इस एक महीने के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, उपनयन संस्कार या किसी भी नए व्यापार/कार्य की शुरुआत करना पूरी तरह वर्जित होता है. शुभ कार्यों की शुरुआत तभी होती है, जब सूर्य फिर अपनी गति तेज करते हुए मकर राशि में प्रवेश करते हैं.
 

zodiac sign

4/8

मिथुन राशि के जातकों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सचेत रहना होगा. करियर के मोर्चे पर समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. इससे आपके व्यापार या रोजगार में कमी या घाटे की स्थिति बन सकती है. धन के निवेश में अत्यंत सावधानी बरतें. आशंका है कि कोई करीबी व्यक्ति आपकी गाढ़ी कमाई उड़ा सकता है.
 

zodiac sign

5/8

कन्या राशि के लोगों को इस अवधि में अपनी मानसिक स्थिति और सेहत पर ध्यान देना चाहिए. घर में किसी बुजुर्ग की तबियत बिगड़ने की संभावना है. आपको दुर्घटनाओं और अनावश्यक वाद-विवाद से सावधान रहने की जरूरत है. इस माह में धन संचय करना कठिन होगा और अचानक धन हानि के योग भी बन सकते हैं.
 

zodiac sign

6/8

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह माह रिश्तों के मामले में चुनौतीपूर्ण हो सकता है. घर-परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव या वैचारिक मतभेद बढ़ सकते हैं. करियर में जिम्मेदारियाँ अचानक बढ़ सकती हैं, जिन्हें पूरा करना आसान नहीं होगा. साथ ही, स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियाँ और धन की स्थिति भी आपकी चिंता बढ़ा सकती है.
 

zodiac sign

7/8

मीन राशि के जातकों को चोट-चपेट और कानूनी विवादों से सावधान रहना होगा. यात्रा और करियर संबंधी फैसलों में विशेष सतर्कता बरतें. किसी का वाहन मांगकर चलाने से बचें. संपत्ति से जुड़ा पारिवारिक कलह छिड़ सकता है. दांपत्य जीवन में भी कड़वाहट बढ़ सकती है.
 

zodiac sign

8/8

खरमास के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिदिन सुबह सूर्य देव को हल्दी मिश्रित जल अर्पित करें. इसके बाद 'विष्णु सहस्त्रनाम' का पाठ करना अत्यंत लाभकारी माना गया है. तांबे की अंगूठी पहनें, दिन की शुरुआत गुड़ खाकर करें और रात को सोते समय सिर पूर्व दिशा की ओर रखें.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp