लेटेस्ट न्यूज़

UPPCS 2023 में डिप्टी कलेक्टर सात्विक श्रीवास्तव कैसे लाए तीसरी रैंक? जानें उनकी सक्सेस स्टोरी

अमेठी के डिप्टी कलेक्टर सात्विक श्रीवास्तव ने UPPCS 2023 में तीसरी रैंक हासिल की है. उन्होंने अपनी तैयारी, संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक कहानी साझा की, जिसमें सही रणनीति, स्मार्ट वर्क, स्ट्रेस मैनेजमेंट और परिवार के समर्थन की अहमियत बताई गई है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

अगर आप यूपीपीएससी (UPPCS) जैसे बड़े एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है. अमेठी के डिप्टी कलेक्टर सात्विक श्रीवास्तव ने UPPCS 2023 में तीसरी रैंक हासिल की. 
 

2

2/7

उन्होंने NIT जयपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. बीटेक के बाद डेलॉयट में नौकरी और रेलवे में जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के रूप में काम किया. 
 

3

3/7

कोविड-19 के दौरान निजी क्षेत्र में अस्थिरता देखकर उन्होंने सरकारी सेवा को सुरक्षित विकल्प मानते हुए 2021 में सिविल सेवा की तैयारी शुरू की.
 

4

4/7

उन्होंने लक्ष्मीकांत की किताब, घटनाचक्र की बुकलेट्स, पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र और टेस्ट सीरीज का अध्ययन कर प्रीलिम्स की ठोस तैयारी की. इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए उन्होंने उत्तर लेखन की नियमित प्रैक्टिस, शॉर्ट नोट्स बनाना और विषयों की गहराई से समझ पर ध्यान केंद्रित किया. 
 

5

5/7

उनका मानना है कि सिविल सेवा की सफलता केवल ज्ञान से नहीं, बल्कि स्मार्ट वर्क से मिलती है — जरूरी चीज़ों को बार-बार पढ़कर अच्छे से समझना और लिखने की प्रैक्टिस करना ज्यादा लाभकारी है.
 

6

6/7

सात्विक सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर नहीं हुए, बल्कि उसका सीमित और सकारात्मक उपयोग किया. थकान होने पर वे दोस्तों से मिलते या घर चले जाते थे। उनके माता-पिता ने हमेशा उनका संपूर्ण सहयोग किया. 
 

7

7/7

नई तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह है कि वे एक परीक्षा पर पूरी तरह फोकस करें, सिलेबस और PYQs को अच्छे से समझें, खुद के शॉर्ट नोट्स बनाएं, टेस्ट सीरीज़ का विश्लेषण करें और मानसिक संतुलन बनाए रखें. 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp