होलिका दहन की राख से कर लें एक महाप्रयोग, घर में आए सारे संकट टल जाएंगे!

यूपी तक

होलिका दहन की राख से किया गया एक सरल उपाय आपके जीवन की समस्याओं को दूर कर सकता है. इसे घर के मुख्य द्वार पर रखने, तिजोरी में रखने या पानी में मिलाकर छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सुख-समृद्धि आती है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Holi

1/8

होली की रात किया गया एक विशेष उपाय आपके जीवन की परेशानियों को खत्म कर सकता है. यह प्रयोग घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सुख-समृद्धि लाता है. हमारे सहयोगी चैनल एस्ट्रो तक पर ज्योतिषी पंडित शैलेंद्र पांडेय ने इसके बारे में विस्तार से बताया है.

Holi

2/8

होलिका दहन के बाद उसकी राख को लेना बेहद शुभ माना जाता है. यह राख कई तरह की बाधाओं और संकटों को दूर करने में मददगार होती है.

Holi

3/8

राख को एक साफ कपड़े में बांध लें और इसे घर के मुख्य द्वार पर रख दें. ऐसा करने से घर में किसी भी तरह की बुरी नजर या नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाएगी.
 

Holi

4/8

अगर घर में बार-बार बीमारियां या धन संबंधी परेशानियां हो रही हैं, तो इस राख को तिजोरी या अलमारी में रखें. यह घर में धन की बरकत बनाए रखने में मदद करेगा.

Holi

5/8

होलिका दहन की राख का तिलक लगाने से बुरी शक्तियों का असर खत्म होता है. इसे माथे पर लगाकर भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें.

Holi

6/8

इस राख को पानी में मिलाकर घर के कोनों में छिड़काव करें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और घर का माहौल सकारात्मक बनेगा.
 

Holi

7/8

यदि किसी व्यक्ति को बार-बार बुरी नजर लगती है, तो इस राख को एक छोटे से पोटली में डालकर उसकी जेब या बैग में रखें. यह बुरी नजर से बचाव करेगा.
 

Holi

8/8

इस प्रयोग को करने से जीवन में आने वाली समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त हो जाती हैं. इस होली पर इस महाप्रयोग को जरूर अपनाएं और जीवन को खुशहाल बनाएं!

follow whatsapp