लेटेस्ट न्यूज़

जीजा रितेश और साली मुस्कान के रिश्ते ने लिया रॉन्ग टर्न! हरदोई में फिर हुआ कांड

प्रशांत पाठक

हरदोई के खदरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर जीजा-साली रितेश और मुस्कान की क्षत-विक्षत बॉडी मिली. दोनों के बीच करीब 2 साल से अफेयर था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

यूपी के हरदोई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के खदरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक लड़के और लड़की की क्षत-विक्षत हालत में बॉडी मिली है. दोनों शव टुकड़ों में बिखरे हुए थे, जिन्हें पुलिस ने पॉलिथीन में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. 
 

2

2/7

बता दें कि मृतक लड़के की पहचान गडेउरा के रहने वाले रितेश कुमार सिंह और लड़की की पहचान मुस्कान के रूप में हुई है. रितेश और मुस्कान के बीच करीब 2 साल से अफेयर चल रहा था.  मुस्कान रितेश की साली थी यानी उनके बीच जीजा-साली का रिश्ता था.
 

3

3/7

मुस्कान के परिवार वाले उसके लिए दूसरा लड़का ढूंढ रहे थे और शादी की तैयारी कर रहे थे. हालांकि परिवार का कहना है कि दोनों के प्रेम संबंध के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं थी.
 

4

4/7

बता दें कि मुस्कान मंगलवार को घर से दवा लेने के लिए निकली थी और वापस नहीं आई. वहीं  रितेश बुधवार को अपने भाई को हरदोई आने की बात कहकर निकला और अपनी बुआ के घर सुभाष नगर पहुंचा और यहां अपना सामान रखकर वह यह कहकर निकला कि उसे लखनऊ जाना है. इसके बाद गुरुवार सुबह 3 बजे दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर पिलर नंबर 1173 के पास मिले. 
 

5

5/7

रितेश के भाई साकेत ने बताया कि वह हरियाणा की एक फैक्ट्री में काम करता था. साकेत का ससुराल मुस्कान के घर सुमेरपुर में है जिसके चलते रितेश और मुस्कान के बीच जीजा साली का रिश्ता था.
 

6

6/7

रितेश की पहचान उसके भाई साकेत ने बाएं कान के पास मौजूद तिल से की. वहीं मुस्कान की पहचान उसकी मां ने उसकी कपड़ों से की है.  दोनों के अचानक गायब होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर आई. परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और इस घटना को लेकर परिवार ने मीडिया के सामने किसी प्रेम संबंध की जानकारी से इनकार किया है. 
 

7

7/7

मार्तण्ड सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई़ ने बताया कि थाने कोतवाली देहात में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp