महराजगंज: 20 साल से एक दूसरे से दूर थे पति-पत्नी, मेले की इस बात से पिघले, मिले और रो पड़े
महराजगंज के मेले में बिछड़े परिजनों का वर्षों बाद मिल जाने की कई कहानियां तो आपने अक्सर सुनी होंगी, लेकिन ये कहानी बिछड़ने की नहीं…
ADVERTISEMENT
महराजगंज के मेले में बिछड़े परिजनों का वर्षों बाद मिल जाने की कई कहानियां तो आपने अक्सर सुनी होंगी, लेकिन ये कहानी बिछड़ने की नहीं बल्कि मनमुटाव की है. मनमुटाव भी ऐसा कि 20 साल तक एक दूसरे से मिलने कोशिश भी नहीं की. पति इन 20 सालों में पत्नी को याद करते रहा. पत्नी इन 20 सालों में उसके नाम का सिंदूर मांग में भरती रही. दिल में एक दूसरे की खातिर दर्द था पर तमाम बातों से भरा वो दिल पिघलने का नाम नहीं ले रहा था. जीवन के 20 बसंत निकल जाने के बाद एक मेले में दोनों पक्षों के रिश्तेदार एक दूसरे से मिले. फिर जो बातें हुईं उसने दोनों को मिलाने के संयोग बना दिए.









