‘लप्पू सा सचिन…’, मुंबई के इस म्यूजिक प्रोड्यूसर ने सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बनाया गाना, हुआ वायरल
Uttar Pradesh News: पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी पाकिस्तान की चार बच्चों की मां सीमा हैदर व सचिन की स्टोरी हर जगह छाई हुईं है.…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी पाकिस्तान की चार बच्चों की मां सीमा हैदर व सचिन की स्टोरी हर जगह छाई हुईं है. सीमा और सचिन की प्रेम कहानी किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है. ऐसे में इनकी कहानी में थोड़ा गाने-बजाने का तड़का तो लाजिमी है. इनबके बीच सबकी निगाहें अब सीमा हैदर से हटकर उनकी भारतीय पड़ोसन पर टिक गई हैं. इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक सचिन की पड़ोसी का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. सीमा हैदर और सचिन पर टिप्पणी करके महिला मीम क्वीन बन गई. इन सबके बीच सचिन की पड़ोसी महिला पर ‘रसोड़े में कौन था?” टाइटल फेम म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते एक गाना बनाया है.









