जिन पत्रकारों पर भड़के मंत्री अजय मिश्रा टेनी, जानिए उन्होंने घटना को लेकर क्या बताया

अभिषेक वर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी 15 दिसंबर को जिन पत्रकारों पर भड़क गए, उन्होंने यूपी तक से बातचीत में अपना पक्ष सामने रखा है.

मौके पर मौजूद पत्रकार नवीन अवस्थी ने बताया कि जब टेनी से सवाल पूछा गया कि ”आपके बेटे पर (लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में) अन्य धाराएं बढ़ा दी गई हैं, इस पर क्या कहना है. बस इतनी बात पर वह (टेनी) भड़क गए.” नवीन अवस्थी ने कहा, “उन्होंने (टेनी) मेरे गन माइक का तार खींच लिया और हम पत्रकारों को काफी भला-बुरा कहा.”

नवीन अवस्थी ने आगे बताया, “उन्होंने (टेनी) कहा कि बेवकूफ हो क्या…तमीज नहीं है. इसी तरह उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. फिर किसी तरह वहां से हम बचते हुए निकल आए.”

एक अन्य पत्रकार ने बताया, “हम ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम की कवरेज के लिए गए थे.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने दावा किया, “उन्होंने (टेनी) हमारे साथ मौजूद पत्रकार के माइक की लीड खींच दी. हम लोगों की माइक आईडी को धक्का देकर किनारे कर दिया गया. उन्होंने एक कैमरामैन का मोबाइल भी ले लिया. उस दौरान इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.”

मौके पर ही मौजूद हिमांशु श्रीवास्तव नामक पत्रकार ने दावा किया कि घटना के दौरान उनका मोबाइल ले लिया गया.

बता दें कि 15 दिसंबर को मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर के ओयल में मदर चाइल्ड केयर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे.

ADVERTISEMENT

पत्रकारों पर भड़कते हुए उन्होंने कहा था- “यही सा#& जो मीडिया वाले हैं ना…एक निर्दोष आदमी को फंसाया है. शर्म नहीं आती है कितने गंदे लोग हैं.” उन्होंने आगे कहा, “ऑक्सीजन प्लांट है, हॉस्पिटल है…यह सब नहीं दिखाई देता है.”

लखीमपुर हिंसा: पत्रकारों पर भड़कते हुए मंत्री टेनी के बिगड़े बोल- ‘यही सा#& जो…’

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT