जानें कौन है लखनऊ की टीम का अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक, जिसने लिया विराट कोहली से पंगा
IPL 2023: क्रिकेट को हमेशा सभ्य लोगों का खेल कहा गया, पर समय के साथ-साथ इस खेल में काफी बदलाव देखा गया. पांच दिनों तक…
ADVERTISEMENT

IPL 2023: क्रिकेट को हमेशा सभ्य लोगों का खेल कहा गया, पर समय के साथ-साथ इस खेल में काफी बदलाव देखा गया. पांच दिनों तक होने वाला मैच अब जगमागाती रोशनी के बीच कुछ घंटों के लिए खेले जाने लगा. टी20 क्रिकेट की शुरुआत के साथ ही जन्म हुआ दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग का. IPL की चमकीली रोशनी में दुनिया के सभी क्रिकेट खिलाड़ी खींचे चले आए और ये दुनिया का सबसे लोकप्रिय लीग बन गई. दुनिया की सबसे महंगी लीग बनने के साथ-साथ इसमें सभ्य लोगों का खेल कहीं गुम होता नजर भी आने लगा. मैदान में खिलाड़ी अब अपने फ्रेंचाइजी के लिए ज्यादा जोश के साथ उतरने लगे और गहमागहमी का माहौल भी काफी देखे जाने लगा. ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को IPL 2023 के मैच में देखने को मिला.









