इंडिया टुडे ग्रुप के Tak की नई पेशकश, कर्नाटक Tak लॉन्च, अब दक्षिण भारत की ओर बढ़े कदम
इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल फर्स्ट ब्रांड Tak ने एक नया मुकाम हासिल किया है. भारत की अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में डिजिटल मीडिया की पैठ…
ADVERTISEMENT

इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल फर्स्ट ब्रांड Tak ने एक नया मुकाम हासिल किया है. भारत की अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में डिजिटल मीडिया की पैठ को बढ़ाते हुए Tak समूह ने नए डिजिटल प्लेटफॉर्म कर्नाटक Tak को लॉन्च किया है. इस लॉन्चिंग से Tak समूह ने अब दक्षिण भारत में भी एक नया मील का पत्थर छू लिया है. कर्नाटक Tak कन्नड़ भाषाई लोगों को उनकी अपनी बोली में डिजिटल कंटेंट पेश करेगा.









