हमीरपुर के डिप्टी SP की सराहनीय पहल, 4 गरीब बच्चियों के नाम पर करवाई 40 हजार रुपये की FD

नाहिद अंसारी

यूपी के हमीरपुर (Hamirpur News) जिले में नियुक्त डिप्टी एसपी रवि प्रकाश सिंह ने अनोखी पहल करते हुए चार गरीब बच्चियों के नाम से 40…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी के हमीरपुर (Hamirpur News) जिले में नियुक्त डिप्टी एसपी रवि प्रकाश सिंह ने अनोखी पहल करते हुए चार गरीब बच्चियों के नाम से 40 हजार रुपयों की एफडी करवा कर कागजात उनके परिजनों को सौप दिए हैं. डिप्टी एसपी की इस सराहनीय पहल की जिले के लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.

डिप्टी एसपी रवि प्रकाश की ड्यूटी 23 मार्च 2022 को नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के शपथ ग्रहण समारोह में लखनऊ में लगाई गई थी. रवि प्रकाश सिंह शपथ ग्रहण समारोह में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के फ्लीट प्रभारी थे.

मुख्यमंत्री सिक्किम द्वारा रवि प्रकाश सिंह की ड्यूटी से खुश होकर उन्हें पुरस्कार के रूप में 20,000 रुपये की धनराशि दी गई थी.

क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश द्वारा उस धनराशि में अपनी तरफ से 20,000 रुपये और जोड़कर 4 गरीब बच्चियों के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) कराया गया है, जिसका उपयोग उनके माता-पिता द्वारा भविष्य में उन बच्चियों के शिक्षा और विवाह हेतु किया जा जाएगा.

यह भी पढ़ें...

फिक्स डिपाजिट का प्रमाण पत्र उन बच्चियों के माता-पिता को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा प्रदान किया गया. डिप्टी एसपी रवि प्रकाश की इस सरहनीय पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि रवि प्रकाश सिंह की इस पहल का जिले के और भी अधिकारी संज्ञान लेकर ऐसी अनोखी पहल करके गरीब बच्चियों का भला करेंगे.

हमीरपुर: तमंचे के बल पर नाबालिग युवती का किया अपहरण! छोटी बहन ने परिवार को ये बताया

    follow whatsapp