फिरोजाबाद में मिले खतरनाक हेमरोजेनिक डेंगू के मामले, WHO के हवाले से डीएम ने की पुष्टि
फिरोजाबाद में बुखार की वजह से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार सुबह भी 2 बच्चों की मौत की खबर…
ADVERTISEMENT

फिरोजाबाद में बुखार की वजह से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार सुबह भी 2 बच्चों की मौत की खबर सामने आई है. मौते के आंकड़ों को लेकर भी अलग-अलग बयानबाजी देखने को मिल रही है. इस बीच फिरोजाबाद डीएम चंद्र विजय सिंह ने WHO की टीम के हवाले से बताया है कि यहां हेमोरेजिक डेंगू है, जो काफी खतरनाक है. ऐसे मामलों में प्लेटलेट्स अचानक से घट जाती हैं. मसूढ़ों से खून निकलता है. डीएम ने बताया कि इसे लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्हें गंदगी और पानी जमा होने की समस्या को दूर करने के लिए कहा जा रहा है.









