चंदौली: घटिया निर्माण कार्य देख भड़कीं डीएम ईशा दुहन, अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के चंदौली की डीएम ईशा दुहन इन दिनों फुल फॉर्म में हैं.अपने सख्त तेवर के लिए जानी जाने वाली आईएएस अफसर ईशा दुहन बुधवार को अचानक चंदौली के चकिया तहसील क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में निर्माणाधीन आईटीआई बिल्डिंग का औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं. जहां घटिया निर्माण सामग्री को देखकर डीएम ईशा दुहन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इस दौरान ईशा दुहन ने वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

दरअसल, आईएएस इशा दुहन इन दिनों चंदौली में डीएम के पद पर तैनात हैं. इससे पहले ईशा दुहन वाराणसी विकास प्राधिकरण में अधिकारी रह चुकी हैं. वाराणसी विकास प्राधिकरण में तैनाती के दौरान भी ईशा दुहन अपने सख्त तेवर को लेकर काफी चर्चा में रहीं. इसके बाद कुछ दिनों पहले ही उनकी पोस्टिंग जिला अधिकारी के तौर पर चंदौली में हो गई.

चंदौली में तैनाती के बाद ईशा दुहन लगातार इलाके मे चल रहे सरकारी निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर रही हैं. इसी क्रम में बुधवार को ईशा दुहन चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में बन रहे आईटीआई कॉलेज की बिल्डिंग का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं.

ईशा दुल्हन जब वहां पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि निर्माण में घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. फिर क्या था, घटिया निर्माण सामग्री को देखकर जिलाधिकारी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. ईशा दुहन ने वहां पर रखी हुई ईंटों को उठाकर उनकी गुणवत्ता को चेक किया. ईंट की गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर उन्होंने वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि चंदौली के डीएम ईशा दुहन अपने हाथों में ईंट उठाती हैं और उसकी क्वालिटी चेक करती हैं. इसके बाद वह इस वीडियो में साफ-साफ यह हिदायत देती हुई दिखाई दे रही हैं.डीएम वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों से फटकार लगाते हुए कहती हैं कि यह स्थिति है और इस तरह की ईंटों को आप इस्तेमाल कर रहे हो. इसको यहां से हटाइए. यह पूरा मटेरियल चेंज होगा और इस तरह का थर्ड क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल नहीं होगा. फटकार लगाते हुए ईशा दुहन आगे कहती हैं कि अगर इस तरह की स्थिति आगे दिख गई तो मैं छोडूंगी नहीं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद ईशा दुहन निर्माणाधीन बिल्डिंग के दूसरे हिस्से में पहुंचती हैं और वहां भी घटिया ईंट के इस्तेमाल को देखकर भड़क जाती हैं. यहां पर भी जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहती हैं कि मुझे कोई थर्ड क्वालिटी की चीज इस्तेमाल होते हुए यहां मिली तो मैं आपके ऊपर और आपके कांट्रेक्टर  के ऊपर कार्रवाई कर दूंगी. ईशा दुहन वहां मौजूद अधिकारी को निर्देश देते हुए कहती हैं कि इसका सैंपल लीजिए और उसकी टेस्टिंग कराइए. देखने से ही पता चल रहा है कि यह थर्ड ग्रेड का है.

इसके बाद डीएम ईशा दुहन वहां मौजूद विभागीय अधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए दिखाई देती हैं और कहती हैं कि काम की मॉनिटरिंग आप करेंगे या लेबर आपकी मॉनिटरिंग करेंगे.

इस संदर्भ में फोन लाइन पर चंदौली की जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि आज दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को फिरोज़पुर, चकिया स्थित निर्माणधीन आईटीआई भवन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति धीमी पाई गई और मौके पर कम मजदूर कार्य करते  हुए पाए गए, जिस पर अधिक संख्या में मजदूर लगाकर तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश कार्यदाई एजेंसी को दिए गए.

उन्होंने मौके से ईंट, सीमेंट, सरिया आदि सामग्री का सैंपल लेकर टेक्निकल टीम को गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अगर निर्धारित मानक के अनुसार निर्माण सामग्री नहीं पाई गई या घटिया सामग्री पाई गई तो सम्बंधित अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

नोएडा, चंदौली समेत यूपी कई शहरों में दिखा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, यहां देखें तस्वीरें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT