मायावती के घर बजने वाली है शहनाई, भतीजे आकाश MBBS दुल्हनिया संग लेंगे सात फेरे

आशीष श्रीवास्तव

बीएसपी चीफ मायावती के घर अब शहनाई बजने जा रहे हैं. उनके भतीजे आकाश आनंद की शादी उन्हीं की पार्टी के दिग्गज नेता राज्यसभा सदस्य…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

बीएसपी चीफ मायावती के घर अब शहनाई बजने जा रहे हैं. उनके भतीजे आकाश आनंद की शादी उन्हीं की पार्टी के दिग्गज नेता राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ की बेटी से तय कर दी गई है. अशोक सिद्धार्थ मायावती के सबसे करीबी माने जाते हैं.

बीएसपी के बेहद करीबी सूत्रों के मुताबिक मायावती के भतीजे आकाश आनंद जो कि बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर भी हैं और लगातार पार्टी को संभाल रहे हैं. ऐसे में उनकी शादी मायावती ने अपने खास डॉ अशोक सिद्धार्थ की बेटी से तय कर दी है. सिद्धार्थ एमबीबीएस डॉक्टर है.

जानकारी के मुताबिक आकाश की दुल्हनिया एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुकी है.यानी आकाश आनंद की होने वाली पत्नी डॉक्टर हैं. हालांकि अभी तक आकाश आनंद के शादी की तारीख तय नहीं हुई है. बता दें कि बीएसपी नेता अशोक सिद्धार्थ 2016 में राज्यसभा सदस्य नामित हुए थे और आंध्र प्रदेश के वह प्रभारी भी नियुक्त किए गए. अशोक सिद्धार्थ उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले हैं. आकाश आनंद लंदन से एमबीए कर चुके हैं और राजनीतिक में 2017 में एंट्री की. बता दें कि आकाश आनंद सहारनपुर रैली में पहली बार मायावती के साथ मंच पर दिखे थे.

यह भी पढ़ें...

डॉ अशोक सिद्धार्थ और आकाश आनंद दोनों ही आंध्र प्रदेश सहित कर्नाटका अन्य प्रदेशों में अन्य प्रदेशों में दौरे पर भी साथ-साथ नजर आए हैं. यही ससुर और उनके होने वाला दामाद दोनों ही बहुजन समाज पार्टी में पूरी तरीके से एक्टिव हैं और इस समय साथ-साथ काफी पल भी गुजारे है. दोनों ने साथ साथ काफी पल गुजारने के दौरान डॉ सिद्धार्थ ने बहुत ही करीब से आकाश आनंद को जाना भी है. उन दोनों की परिवारिक नजदीकी से साथ-साथ राजनीतिक नजदीकी भी काफी अहम है.

BJP और कांग्रेस चोर आरक्षण पार्टियां, मिशन में जुटे बसपा कार्यकर्ता -मायावती का बड़ा संदेश

    follow whatsapp