जिसे बता रहे थे शाइस्ता की मददगार वो मुंडी पासी मुंह पर गमछा बांध हुई प्रकट, चीखकर बताया सच
उमेश पाल मर्डर केस के बाद प्रयागराज और यूपी में अपराध की नई-नई कहानियां सामने आने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है.…
ADVERTISEMENT

उमेश पाल मर्डर केस के बाद प्रयागराज और यूपी में अपराध की नई-नई कहानियां सामने आने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही कुछ सोमवार को तब हुआ जब उमेश, अतीक, अशरफ मर्डर केस में एक महिला मुंडी पासी की एंट्री हुई. पहले तो इस महिला को लेडी डॉन और अतीक की पत्नी शाइस्ता की मददगार बताया गया. पुलिस ने दावा किया कि मुंडी पासी शाइस्ता से मिली है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. अभी यह खबर सामने आई ही थी कि मुंडी पासी नाम की यह महिला अचानक से प्रकट हो गई.









