अतीक की पत्नी शाइस्ता की मददगार लेडी डॉन मुंडी पासी की तस्वीर मिली, कौन है ये खतरनाक शय?
Uttar Pradesh News: अतीक अहमद (Atiq Ahmed Murder Case) और अशरफ की हत्या के बाद से ही उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता परवीन अभी…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: अतीक अहमद (Atiq Ahmed Murder Case) और अशरफ की हत्या के बाद से ही उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता परवीन अभी भी फरार है. पुलिस और यूपीएसटीएफ को इसके साथ-साथ बमबाज गुड्डू मुस्लिम की भी तलाश है. पुलिस की रडार पर ऐसे भी लोग हैं, जो शाइस्ता या गुड्डू मुस्लिम के मददगार हैं. इसी क्रम में मददगार लोगों की लिस्ट में एक ऐसा नाम सामने आया है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. यह नाम है लेडी डॉन मुंडी पासी का. हर कोई अब यह जानना चाह रहा है कि आखिरी ये मुंडी पासी कौन है और इसका शाइस्ता से कैसा संबंध है? आइए आपको सिलसिलेवार पूरी कहानी बताते हैं.









