लेटेस्ट न्यूज़

फिरोजाबाद: दोस्त की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पाया युवक, जलती चिता पर कूदा! मच गई चीख-पुकार

सुधीर शर्मा

Firozabad News:  दोस्त की मौत का सदमा एक युवक को इस कदर लगा कि वो दोस्त की चलती चिता पर ही कूद गया. उत्तर प्रदेश…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Firozabad News: दोस्त की मौत का सदमा एक युवक को इस कदर लगा कि वो दोस्त की चलती चिता पर ही कूद गया. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से ये हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. फिरोजाबाद में एक युवक की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार के दौरान उसका दोस्त उसी चिता पर गिर गया जिससे वो बुरी तरह झुलस गया. ह मामला नगला खंगर इलाके के माडई गांव की है. 32 साल का अशोक कुमार कैंसर से पीड़ित था और शनिवार की सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई. मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान उसका दोस्त आनंद जादौन चिता पर जा गिरा.

यह भी पढ़ें...