प्रयागराज: पालतू कुत्ता फिरोज अचानक हुआ गुम, ढूंढने वाले को मिलेगा 5 हजार रुपये का इनाम
संगम नगरी प्रयागराज से 8 साल का पालतू कुत्ता फिरोज अचानक गायब हो गया है. फिरोज को जगह-जगह ढूंढा गया, लेकिन वो नहीं मिला. फिरोज की तलाश…
ADVERTISEMENT


संगम नगरी प्रयागराज से 8 साल का पालतू कुत्ता फिरोज अचानक गायब हो गया है.

फिरोज को जगह-जगह ढूंढा गया, लेकिन वो नहीं मिला. फिरोज की तलाश के लिए उसकी मालकिन ने जगह-जगह पोस्टर लगवाएं हैं.

यह भी पढ़ें...
आपको बता दें कि फिरोज का पता बताने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है.

दरअसल, यह कुत्ता 1 दिसंबर को सुबह शिवपुरी कॉलोनी थाना शिवकुटी से कहीं गायब हो गया था, जो बीमार भी है.

इस कुत्ते को पालने वालीं सौम्या इसको परिवार के सदस्य की तरह रखती थीं. परिवार के लोग फिरोज को बहुत प्यार करते हैं.

सौम्या के मुताबिक, “फिरोज सुबह गेट खुला होने पर घर से निकल गया, बहुत देर तक जब वापस नहीं आया तो सबने मिलकर उसे ढूंढना शुरू किया लेकिन वो नहीं मिला.”













