लखनऊ: लुलु समूह के मॉल का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, गोल्फकार्ट पर बैठकर घूमे भी

यूपी तक

सुपरमार्केट श्रृंखला का संचालन करने वाले लुलु ग्रुप इंडिया का रविवार को लखनऊ में एक मॉल का उद्घाटना हुआ. मॉल का उद्घाटन प्रदेश के मुखिया…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

सुपरमार्केट श्रृंखला का संचालन करने वाले लुलु ग्रुप इंडिया का रविवार को लखनऊ में एक मॉल का उद्घाटना हुआ.

मॉल का उद्घाटन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने किया. इस मौके पर उन्होंने गोल्फ कार्ट में बैठक मॉल को देखा.

यह भी पढ़ें...

संयुक्त अरब अमीरात स्थित लुलु समूह ने बताया कि लखनऊ चौथा शहर है जहां उसने अपना सुपरमार्केट खोला है.

समूह के संस्थापक युसुफ अली ने वर्ष 2000 में लुलु हाइपरमार्केट की स्थापना की थी.

समूह वर्तमान में पश्चिमी एशिया, अमेरिका और यूरोप के 22 देशों में कारोबार का संचालन कर रहा है.

इनपुट: भाषा

ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करिए uptak.in पर

    follow whatsapp