फिरोजाबाद: छिपकली घुसने से 10 फीट गहरे नाले में गिरी कार? जानिए इस अजीबोगरीब मामले को
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि फिरोजाबाद के रहना रोड पर एक बड़ा नाला है,…
ADVERTISEMENT
![]()
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है.
![]()
आपको बता दें कि फिरोजाबाद के रहना रोड पर एक बड़ा नाला है, जिसके साइड में बैरिकेडिंग या डिवाइडर के तौर पर ईटों की चबूतरे बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें...
इस इलाके में दुकान चालाने वाले शख्स बृजेश ने बताया कि उन्होंने अपनी कार नाले के सहारे खड़ी कर दी थी.

बृजेश के मुताबिक, उसी समय कार के अंदर छिपकली आ गई और वह हैंडब्रेक लगाकर बाहर आ गए.

बृजेश के अनुसार, जिस दौरान उनका स्टाफ कार से छिपकली निकाल रहा था, तो उस समय गलती से हैंडब्रेक फ्री हो गया.
![]()
इसके बाद कार आगे की तरफ चल पड़ी और डिवाइडर को तोड़ते हुए नाले में गिर गई.
![]()












