यूपी के जौनपुर में एक अद्भुत और बुजुर्ग गिद्ध देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए..ग्रामीणों ने उसे फौरन पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर रख दिया और वन विभाग को सूचना दे दी..वन विभाग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह करीब 20 साल पुराना बुजुर्ग गिद्ध है, जो थक गया है और उड़ नहीं पा रहा है..वन विभाग की टीम ने इस विशालकाय और दुर्लभ गिद्ध का उपचार शुरू कर दिया और इसे अपने साथ ले गए..गिद्ध इतना बड़ा था कि उसे दो लोगों ने पकड़ रखा था. ग्रामीणों को गिद्ध खेत में पड़ा मिला था..इस अद्भुत गिद्ध को देखकर ग्रामीण भारी संख्या में जमा हो गए थे..बता दें कि इससे पहले कानपुर में भी हिमालयन गिद्ध पकड़ा गया था..कानपुर में मिला था हिमालयन गिद्ध, पढ़े स्टोरी
यूपी के जौनपुर में एक अद्भुत और बुजुर्ग गिद्ध देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए..ग्रामीणों ने उसे फौरन पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर रख दिया और वन विभाग को सूचना दे दी..वन विभाग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह करीब 20 साल पुराना बुजुर्ग गिद्ध है, जो थक गया है और उड़ नहीं पा रहा है..वन विभाग की टीम ने इस विशालकाय और दुर्लभ गिद्ध का उपचार शुरू कर दिया और इसे अपने साथ ले गए..गिद्ध इतना बड़ा था कि उसे दो लोगों ने पकड़ रखा था. ग्रामीणों को गिद्ध खेत में पड़ा मिला था..इस अद्भुत गिद्ध को देखकर ग्रामीण भारी संख्या में जमा हो गए थे..बता दें कि इससे पहले कानपुर में भी हिमालयन गिद्ध पकड़ा गया था..कानपुर में मिला था हिमालयन गिद्ध, पढ़े स्टोरी