लापरवाही! चंदौली में PHC में मरीज की जगह बेड पर कुत्ता आराम फरमाता नजर आया, वीडियो वायरल
सरकारी अस्पतालों की दुर्व्यवस्था का पोल खोलता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेड पर कुत्ता आराम फरमा रहा है.…
ADVERTISEMENT


सरकारी अस्पतालों की दुर्व्यवस्था का पोल खोलता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेड पर कुत्ता आराम फरमा रहा है.

यह वीडियो पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है.

यह भी पढ़ें...
चंदौली के सीएमओ डाक्टर युगल किशोर राय ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रकरण की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं.

मगर बड़ा सवाल ये है कि एक तरफ जहां सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है.

वहीं दूसरी तरफ इस तरह की तस्वीरें सरकारी अस्पतालों के इंतजामों की पोल जरूर खोल रहे हैं, जहां मरीजों की जगह बेड पर कुत्ते आराम फरमा रहे हैं.













