अब काशी से प्रयागराज तक जाएगा क्रूज, पर्यटकों को बनारसी खान-पान के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
मां गंगा में चलने वाले क्रूज का दायरा अब शिव की नगरी काशी से शक्ति की नगरी मिर्जापुर होते हुए संगम नगरी प्रयागराज तक होगा.…
ADVERTISEMENT


मां गंगा में चलने वाले क्रूज का दायरा अब शिव की नगरी काशी से शक्ति की नगरी मिर्जापुर होते हुए संगम नगरी प्रयागराज तक होगा.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश कर क्रूज की यात्रा का दायरा बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें...
क्रूज पर पर्यटक बनारसी खान-पान के साथ सुरीला संगीत सुन सकेंगे. उन्हें गंगा की लहरों पर चलने का रोमांच एक नई तरह का अनुभव देगा.

क्रूज पर्यटकों को चुनार के किले, मां विंध्यावासिनी के दर्शन कराते हुए विंध्य क्षेत्र में रात्रि प्रवास का मौका देगा फिर अगले दिन संगम दर्शन कराएगा.

जाहिर है पर्यटन विभाग को गंगा में चलने वाले क्रूज का दायरा बढ़ने से पर्यटकों की संख्या बढ़ने की भी उम्मीद है.












