यूपी के बस्ती में एक ऐसा पुल है जो पिछले 1 साल से हवा में झूल रहा है. जुगाड़ के सहारे इस पुल पर लोग जान जोखिम में डालकर अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं. गांव में स्कूल के बच्चे भी इसी पुल के जाली के सारे चढ़ते है, जिससे खतरा बना रहता है. सदर तहसील के बैजूपुरवा गांव में बन रहे पुल का काम पिछले एक साल से बंद पड़ा है. गांव के लोगों ने पूल के दोनो तरफ जाल बनाकर चढ़ने और उतरने के लिए एप्रोच बना लिया है. पूल का काम लगभग पूरा हो चुका है, मगर इसपर चढ़ने और उतरने के लिए एप्रोच मार्ग का काम नहीं हो पाया है. 2021 में सेतु निगम की तरफ से 13.78 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. यहां पढ़ें ऐसी ही खबर