बदायूं में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे एक हुक्का बार को पुलिस ने रविवार को सील कर दिया. हुक्का बार सील होने के बाद अब वहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कई लड़के-लड़कियां हुक्का लेकर गाने की धुन पर धुआं उड़ाते हुए अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं. शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय में लंबे समय से अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा था. आरोप है कि यहां रोजाना शाम को शहर के तमाम युवक-युवती आकर नशीले पदार्थों का सेवन करते थे. हुक्का बार मालिक फैज अपने यहां आने वाले युवक-युवतियों की पर्सनल डिटेल भी लेता था. ये भी आरोप है कि हुक्का बार मालिक फैज इन्हीं पर्सनल डिटेल्स में से हिन्दू लड़कियों का मोबाइल नंबर निकालकर अपने दोस्तों को दे दिया करता था. इसके बाद हिन्दू लड़कियों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था. यहां पढ़ें पूरी खबर