आजमगढ़ के रौनापार थाना इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि छात्रा के बाल पकड़कर एक शख्स उसे मार रहा है. मौके पर जमा भीड़ में महिलाएं, कुछ छात्राएं और युवक नाबालिग को बचा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बाल पकड़कर मारने वाला शख्स स्कूल का टीचर और प्रबंधक है. सोहराभार गांव के शांति शिक्षा निकेतन स्कूल की छात्रा का आरोप है कि प्रबंधक गलत नीयत से देखते हैं. छात्रा का आरोप है कि प्रबंधक ने कमरे में बुलाया और मना करने पर सीनियर छात्राओं से पिटवा दिया. छात्रा जब अपनी मां के साथ इस बात की शिकायत करने पहुंची तो उसकी मां को धक्का दे दिया गया. साथ ही छात्रा का बाल पकड़कर प्रबंधक ने पिटाई कर दी. पीड़ित छात्रा जब थाने में पहुंची तो वहां जबरन सुलह करा दी गई. अब छात्रा एसपी आजमगढ़ के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची है. इधर रौनापार के एसएचओ कौशल कुमार पाठक का कहना है कि मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. ये भी पढ़ें…