वाराणसी: गले में आला टांगकर और एंबुलेंस लेकर नामांकन करने पहुंचे AAP प्रत्याशी

यूपी तक

14 Feb 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:37 AM)

यूपी विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मियों के बीच सातवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वाराणसी में भी सातवें फेज में चुनाव…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मियों के बीच सातवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

वाराणसी में भी सातवें फेज में चुनाव होने वाले हैं और यहां भी नामांकन शुरू हो गया है.

सोमवार को AAP प्रत्याशी आशीष जायसवाल एंबुलेंस के साथ आला और एप्रेन पहनकर नामांकन करने जिला मुख्यालय पहुंचे.

बीएचयू के चर्चित कार्डियोलॉजिस्ट और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा देने के बाद आशीष AAP प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

आशीष जायसवाल का कहना है वह पिछले 14 सालों से स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हुए हैं.

आशीष का मानना है कि अशिक्षा और मजबूरियों की वजह से लोगों का सही इलाज नहीं हो पाता है, इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

    follow whatsapp
    Main news