उमेश पाल हत्याकांड के ‘मुख्य साजिशकर्ता’ की तस्वीरें आई सामने, अखिलेश के साथ भी आया नजर

Umesh Pal Murder Case: विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या से सूबे की राजनीति गर्म है. सोमवार को पुलिस ने…

उमेश पाल हत्याकांड के 'मुख्य साजिशकर्ता' की तस्वीरें आई सामने, अखिलेश के साथ भी आया नजर

संतोष शर्मा

28 Feb 2023 (अपडेटेड: 28 Feb 2023, 09:37 AM)

follow google news

Umesh Pal Murder Case: विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या से सूबे की राजनीति गर्म है. सोमवार को पुलिस ने उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपियों में से एक अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया था. मगर इस बीच उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता बताए जा रहे सदाकत खान की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं. एलएलबी स्टूडेंट सदाकत समाजवादी पार्टी का करीबी निकला है. ऐसा कहा जा रहा है कि वह अतीक अहमद के परिवार का भी करीबी था. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सामने आईं कुछ तस्वीरों में सदाकत सपा चीफ अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहा है. इसके अलावा, सदाकत की तस्वीर अतीक के बेटे अली के साथ भी सामने आई है.

यह भी पढ़ें...

सदाकत के कमरे में रची गई थी साजिश: पुलिस कमिश्नर

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि इस षड़यंत्र में सदाकत खान पुत्र शमशाद खान निवासी गाजीपुर का भी नाम प्रकाश में आया है और एसटीएफ (STF) इस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद सोमवार को दोपहर में इनकी गिरफ्तारी की गई, इन्होंने काफी महत्वपूर्ण सूचनाएं दी हैं. सदाकत खान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रावास में रहता है और उस कमरे में साजिश किए जाने की बात बताई गई है.

सदाकत ने पुलिस को ये सब बताया

शर्मा ने बताया कि सदाकत खान ने इस षड़यंत्र में शामिल कुछ लोगों के नाम बताए हैं. वॉट्सऐप काल के जरिए की गई काल की जानकारी उसने दी है. पुलिस की टीम द्वारा उसके कमरे की तलाशी ली गई जहां से कुछ चीजें बरामद हुई हैं. उन्होंने बताया कि वापस आते समय आरोपी ने भागने का प्रयास किया और डिवाइडर से टकराकर गिर पड़ा जिससे उसके सिर में चोट लगी है.

पुलिस की 10 टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं: कमिश्नर

UP Crime News: रमित शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद और जांच के दौरान प्रकाश में आए लोगों के ऊपर अलग-अलग स्तर पर इनाम घोषित किया गया है. पुलिस की 10 टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं.

गौरतलब है कि शुक्रवार को उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं इस हमले में घायल दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रविवार को उन्हें लखनऊ भेज दिया गया.

    follow whatsapp