हमीरपुर में महिला जज को वॉट्सऐप पर अभद्र मैसेज भेजता था वकील, इवनिंग वॉक में करता था पीछा

नाहिद अंसारी

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur News) में महिला सिविल जज के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी वकील को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur News) में महिला सिविल जज के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी वकील को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी वकील को अदालत ने 24 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

बता दें कि हमीरपुर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नियुक्त महिला सिविल जज को आरोपी वकील मो. हारून कथित तौर पर वॉट्सऐप पर अभद्र मैसेज भेजता था. महिला जज ने कई बार अभद्र मैसेज भेजने को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन वकील नहीं माना.

यह भी आरोप है कि वकील इवनिंग वॉक के दौरान महिला सिविल जज का पीछा कर भद्दे कमेंट पास करता था. इसके बाद महिला जज ने सदर कोतवाली में वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

एफआईआर में सिविल जज ने यह भी कहा था कि आरोपी पीछे-पीछे कोर्ट तक आता था और कोर्ट की दीवार से ताक-झांक करता था.

वहीं हमीरपुर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि वह इस प्रकरण की घोर निंदा करते हैं और आरोपी वकील के खिलाफ बार काउंसिल में शिकायत करके वकील के वकालत का लाइसेंस रद्द करवाने की कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने आगे बताया कि जिला बार एसोसिएशन से आरोपी वकील की सदस्यता रद्द कर दी गई है.

हमीरपुर: सिविल जज से छेड़छाड़ का मामला, अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज

    follow whatsapp