नोएडा में अब बिल्डर नहीं दे पाएंगे धोखा, प्रोजेक्ट्स की सारी जानकारी यूं मिलेगी ऑनलाइन

नोएडा में अब बिल्डर लोगों को धोखा नहीं दे पाएंगे. नोएडा प्राधिकरण ने अब प्रोजेक्ट्स से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन कर दी है. नोएडा प्राधिकरण…

यूपी तक

• 03:50 PM • 20 Mar 2023

follow google news

नोएडा में अब बिल्डर लोगों को धोखा नहीं दे पाएंगे. नोएडा प्राधिकरण ने अब प्रोजेक्ट्स से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन कर दी है. नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने प्राधिकरण की इस नई पहल के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें...

प्रसून द्विवेदी ने कहा कि ‘नोएडा के ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से संबंधित संपूर्ण विवरण जैसे रजिस्ट्री, बिल्डर ड्यूज, ओसी/सीसी, अप्रूव्ड टावर्स, कुल स्वीकृत फ्लैट्स आदि को नोएडा की वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है. आप अब अपनी आवश्यकतानुसार बिल्डर प्रोजेक्ट्स के बारे में जान सकते हैं. साथ ही प्रसून द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति की एक तस्वीर शेयर की है.’

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, जनहित में ई-गवर्नेंस, पारदर्शिता को बढ़ावा देने और नोएडा के ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्टस के संबंध में जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रुप हाउसिंग के प्रोजेक्टस का संपूर्ण विवरण जैसे प्रोजेक्टवार ओसी/सीसी, टॉवर, प्रोजेक्टर देयताएं, पट्टा प्रलेख की अपडेट स्थिति, कुल स्वीकृत फ्लैट्स आदि को प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://noidaauthorityonline.in/ पर ‘Group Housing Builder Projects Information’ के शीर्षक से लाइव कर दिया गया है.

    follow whatsapp