रात भर अतीक के काफिले संग चला UP Tak, दो जगह अतीक ने रुकवाई गाड़ी, जानें अब कहां पहुंचा

Atique Ahmed News: बाहुबली और माफिया अतीक अहमद को साथ लेकर यूपी पुलिस की टीम खास सुरक्षा के बीच गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज…

Atiq_Ahmed5

गोपी घांघर

27 Mar 2023 (अपडेटेड: 27 Mar 2023, 03:08 AM)

follow google news
Atique Ahmed News: बाहुबली और माफिया अतीक अहमद को साथ लेकर यूपी पुलिस की टीम खास सुरक्षा के बीच गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए निकल चुकी है. अतीक को सड़क मार्ग से ले जाया जा रहा है. अतीक की सुरक्षा का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अतीक को 45 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बीच ले जाया जा रहा है. रातभर पुलिस का काफिला अतीक अहमद को साथ लेकर चलता रहा. रास्ते में लोगों की भीड़ भी अपने मोबाइल कैमरों में पुलिस काफिले को रिकॉर्ड करती नजर आई.

आपको बता दें कि यूपी तक की नजर पुलिस के इस पूरे अभियान और अतीक की एक-एक गतिविधियों पर बनी हुई है. बता दें कि यूपीतक पिछले 12 से अधिक घंटों से अतीक के काफिले के पीछे चल रहा है. तो आपको बताते हैं कि रात भर चले यूपी पुलिस के काफिले के साथ क्या-क्या हुआ, काफिला कहां और क्यों रोका गया. 

यह भी पढ़ें...

12 से अधिक घंटों से चल रहा पुलिस का काफिला

अहमदाबाद से चले पुलिस काफिले को 12 घंटे से अधिक का समय हो चुका है. पुलिस का काफिला पूरी रात अतीक अहमद को लेकर चलता रहा.  अब अतीक अहमद को मध्य प्रदेश के शिवपुरी होते हुए  प्रयागराज ले जाया जाएगा. इस रास्ते के बीच झांसी भी पड़ेगा.

शाम 6 बजे तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद

बता दें कि जिस स्पीड से पुलिस का काफिला चल रहा है, उसे देख कर माना जा रहा है कि शाम 6 बजे तक पुलिस का काफिला अतीक को लेकर प्रयागराज पहुंच जाएगा. इसके बाद कल यानी 28 मार्च को अतीक को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

2 बार अतीक के कहने पर रुका पुलिस का काफिला

रात में पुलिस का काफिला 3 बार रुका, जिसमें से 2 बार अतीक की वजह से काफिला रोका गया तो एक बार पुलिस ने खुद ही काफिले को रोका. इसमें से 2 बार अतीक के कहने पर काफिले को रोका गया, क्योंकि उसे टॉयलेट जाना था तो वहीं एक बार पुलिस की गाड़ियों में तेल भरने के लिए काफिले को राजस्थान में रोका गया था. अतीक को ले जा रही पुलिस का काफिला लगातार 80 घंटे प्रति घंटा की स्पीड से चल रहा है.

ये हैं सुरक्षा के खास इंतजाम

आपको बता दें कि यूपी पुलिस खास सुरक्षा के बीच अतीक को गुजरात से यूपी ला रही है. यूपी पुलिस के इस काफिले में 6 वाहन हैं, जिसमें से 2 वज्र वाहन भी हैं. इनमें से एक वज्र वाहन के अंदर अतीक अहमद को बैठाया गया है. काफिले में 45 पुलिसकर्मी हैं. इस पूरे अभियान में 30 घंटे से ज्यादा का समय लगने की उम्मीद है.

    follow whatsapp