प्रयागराज जाएं तो इन 5 जगहों की स्वादिष्ट चीजों के टेस्ट का लुत्फ उठाना न भूलें

पंकज श्रीवास्तव

• 10:37 AM • 14 Mar 2023

Prayagraj News: प्रयागराज यानी प्रयाग का राजा. यह शहर कुछ खास है, यहां संगम भी है, सरस्वती भी है और न्याय भी यानी इलाहाबाद हाईकोर्ट. देश-विदेश…

UPTAK
follow google news

Prayagraj News: प्रयागराज यानी प्रयाग का राजा. यह शहर कुछ खास है, यहां संगम भी है, सरस्वती भी है और न्याय भी यानी इलाहाबाद हाईकोर्ट. देश-विदेश से लोग आकर यहां त्रिवेणी में आस्था की डुबकी भी लगाते हैं. प्रयागराज, अपने गौरवशाली अतीत और वर्तमान के साथ भारत के ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरों में से एक है. यह हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन एवं ईसाई समुदायों की मिश्रित संस्कृति का शहर है. प्रत्येक वर्ष यहां लाखों की तादाद में सैलानी घूमने आते हैं. जाहिर सी बात है जब कोई सैलानी कहीं घूमने जाता है, तो उसके मन में वहां के मशहूर व्यजंन को चखने की इच्छा होती है. ऐसे में हम आपका काम आसान कर देते हैं. अगर आप प्रयागराज घूमने जा रहे हैं, तो इन इन पांच जगहों चीजों का टेस्ट लेना न कतई न भूलें.

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp
    Main news