उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग तरीकों से जनता की नब्ज टटोलने की कोशिशें हो रही हैं. इस दौरान कई बड़े सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं. मसलन कितने फीसदी लोग मौजूदा सरकार से खुश हैं और कितने प्रतिशत लोग सत्ता में बदलाव चाहते हैं? सीएम के चेहरे के तौर पर कौन जनता की पहली पसंद है?
ADVERTISEMENT
इस बीच ABP C-Voter Survey के ताजा आंकड़े सामने आए हैं. 5 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच सर्वे का हिस्सा बने 47 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने कहा कि वे सरकार से नाराज हैं और बदलाव चाहते हैं. हालांकि पिछले हफ्ते के मुकाबले ये आंकड़ा कम हुआ है, तब का आंकड़ा 48 फीसदी का था.
ताजा सर्वे में शामिल 29 फीसदी लोगों ने कहा कि वे सरकार से नाराज तो हैं लेकिन उसे बदलना नहीं चाहते, जबकि 24 फीसदी लोग ऐसे थे, जिनका कहना था कि न वे सरकार से नाराज हैं और न ही इसे बदलना चाहते हैं.
सीएम के चेहरे के तौर पर कौन पहली पसंद?
सर्वे के मुताबिक, सीएम के चेहरे के लिए लोगों की पसंद के आंकड़े इस तरह रहे:
-
योगी आदित्यनाथ: 43%
-
अखिलेश यादव: 30%
-
मायावती: 16%
-
प्रियंका गांधी: 5%
-
जयंत चौधरी: 2%
-
अन्य: 4%
एबीपी न्यूज के मुताबिक, इस सर्वे में यूपी के 11 हजार 85 लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5 फीसदी का है.
सर्वे के इन आंकड़ों को महज संकेत के तौर पर ही देखा जाना चाहिए. यह भी जरूरी नहीं है कि इन संकेतों की झलक चुनाव के नतीजों में दिखे ही दिखे.
यूपी चुनाव: नए सर्वे में जानिए पूर्वांचल का हाल, योगी और अखिलेश में कौन पड़ता दिख रहा भारी
ADVERTISEMENT
