UP News: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाया है. माना जा रहा है कि भाजपा संगठन ने अपने इस फैसले के साथ केशव प्रसाद मौर्य पर बड़ा भरोसा जताया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी पूरी ताकत लगा रही है. ऐसे में भाजपा ने केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी बनाकर बिहार भेजा है. माना जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य को बिहार का सह प्रभारी बनाया जाना, पार्टी और संगठन में उनके बढ़ते कद की ओर इशारा कर रहा है.
केशव मौर्य को लेकर चल रही थी कई अटकलें
बता दें कि पिछले काफी समय से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेकर कई अटकलें चल रही थीं. माना जा रहा था कि डिप्टी सीएम के अलावा उन्हें अन्य जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. इसी बीच केशव प्रसाद मौर्य को भगवान बुद्ध के अस्थि कलश के साथ 56 लोगों का डेलिगेशन लेकर रूस भेज दिया गया.
केशव प्रसाद मौर्य का डेलिगेशन लेकर रूस जाना भी चर्चाओं में रहा, क्योंकि अभी तक केंद्रीय मंत्री ही इस तरह से डेलिगेशन लीड करते आए थे. मगर इस बार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को विदेश भेजा गया.
भाजपा ने खेला केशव मौर्य के रूप में बड़ा सियासी दांव
केशव प्रसाद मौर्य कोईरी कुशवाहा बिरादरी से आते हैं. इस समाज की बिहार में बड़ी आबादी मानी जाती है. माना जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य के तौर पर भाजपा ने बिहार में बड़ा ओबीसी दांव खेल दिया है. माना जा रहा है कि इसी वजह से उत्तर प्रदेश भाजपा के सबसे बड़े ओबीसी चेहरे को बिहार विधानसभा चुनाव में लगाया गया है.
2017 यूपी विधानसभा चुनाव जीत में भी निभाई थी भूमिका
उत्तर प्रदेश में जब भाजपा ने साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया था, तब केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे. संगठन में उनके अनुभव को देखते हुए भी भाजपा ने बिहार में धर्मेंद्र प्रधान (बिहार प्रभारी) के साथ उन्हें बिहार में लगाया है.
ADVERTISEMENT
