वक्फ बिल पर बोलते हुए अखिलेश यादव बीच में ‘हनुमान जी’ को ले आए, श्रीराम का जिक्र कर सुनाया ये किस्सा

UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा में वक्फ बिल को लेकर बोल रहे थे. उनके निशाने पर भाजपा थी. मगर इस दौरान उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए हनुमान जी का जिक्र कर दिया. इस दौरान सपा चीफ ने भगवान श्रीराम का भी जिक्र किया.

Akhilesh Yadav

यूपी तक

• 04:23 PM • 02 Apr 2025

follow google news

UP News: वक्फ संशोधन बिल को लेकर समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने लोकसभा में बयान दिया. अखिलेश यादव ने वक्फ बिल का विरोध किया और नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा. अखिलेश यादव ने चुन-चुन कर भाजपा पर तंज कसे. इस दौरान एक समय ऐसा भी आया जब अखिलेश यादव और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच भी बयानबाजी देखने को मिली. अखिलेश यादव जब वक्फ बिल को लेकर लोकसभा में अपनी बात रख रहे थे, तभी उन्होंने कुछ ऐसा बोला, जो अब चर्चाओं में आ गया. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अखिलेश यादव ने लोकसभा में बोलते हुए हनुमान जी का जिक्र कर दिया. अपने भाषण में सपा चीफ भगवान हनुमान को बीच में ले आए. इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण का भी जिक्र करते हुए भाजपा को घेरा. जानिए आखिर अखिलेश ने हनुमाज जी का जिक्र करते हुए भाजपा पर क्या-क्या आरोप लगाए? 

अखिलेश ने सुनाया ये किस्सा

लोकसभा में हनुमान जी का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने एक किस्सा सुनाया.  अखिलेश यादव ने किस्सा सुनाते हुए बताया, एक बार अयोध्या में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की बड़े स्तर पर तैयारी की गई थी. कार्यक्रम के लिए कलाकार मुंबई से बुलाए गए थे. अखिलेश ने आगे बताया, कार्यक्रम में कलाकार भगवान श्रीराम बनकर आ गया. दूसरा कलाकार लक्ष्मण बनकर आ गया. एक कलाकार मां सीता बनकर आ गईं. उस दौरान एक कलाकार ने भगवान हनुमान का भेष धारण कर लिया. 

अखिलेश यादव ने किस्सा सुनाते हुए बताया, जब वह हेलिकॉप्टर लखनऊ से उड़ा और अयोध्या पहुंचा तो उसमें सभी थे. मगर हनुमान जी नहीं थे.  अखिलेश यादव ने भाजपा से सवाल किया कि आखिर वहां हनुमान जी क्यों नहीं थे?

अखिलेश यादव ने आगे बताया, वहां शायद हनुमान जी इसलिए नहीं थे क्योंकि शायद उनकी जाति और धर्म कुछ ओर था. अखिलेश यादव ने आगे कहा, ये देश मिली जुली संस्कृति से बना है. 

वीडियो में अखिलेश यादव की पूरी बात सुनिए


 

    follow whatsapp