ऑपरेशन सिंदूर के लिए निकली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा तो सीएम योगी ये किसके जनाजे की बात करने लगे?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा' का शुभारंभ किया. यह यात्रा भारतीय सेना के हालिया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में निकाली गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (File)

यूपी तक

• 12:01 PM • 14 May 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा' का शुभारंभ किया. यह यात्रा भारतीय सेना के हालिया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में निकाली गई है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान की ओर से बढ़ते आतंकवाद और हमलों के जवाब में बड़ी सैन्य कार्रवाई की थी. तिरंगा यात्रा के मंच से सीएम योगी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि, 'जो भी भारत की तरफ उंगली उठा कर देखेगा, भारत की बहन बेटियों के सम्मान के विरुद्ध उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करेगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा.' 

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकी हमले का जवाब भारत ने बहादुरी से दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सेना ने पहले ही दिन 100 से अधिक आतंकियों और उनके समर्थकों को सजा दी. उन्होंने कहा, 'ये तिरंगा भारत के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है, और आज पूरा देश सेना के जवानों को सलाम कर रहा है.' 

अपने भाषण में सीएम योगी ने पाकिस्तान को 'विफल राष्ट्र' बताते हुए उसकी आतंकवादी नीतियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नेता और सैन्य अधिकारी जिस तरह आतंकियों के जनाजे में शरीक होते हैं, वह दुनिया के सामने उसकी असलियत उजागर करता है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई भारत की बेटियों की ओर भी आंख उठाएगा, तो उसे ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि उसके जनाजे में कोई रोने वाला नहीं बचेगा.

इस यात्रा का उद्देश्य न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाना है, बल्कि देशभर में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना भी है. यह यात्रा पूरे देश में 13 मई से 23 मई तक आयोजित की जा रही है और इसे भाजपा के बजाय ‘न्यूट्रल बैनर’ के तहत निकाला जा रहा है, जिसमें आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों और युवाओं की भागीदारी हो रही है. मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन के अंत में उपस्थित युवाओं और पूर्व सैनिकों को राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए धन्यवाद दिया और ‘भारत माता की जय’ व ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ तिरंगा यात्रा की शुरुआत की.

    follow whatsapp