मुलायम सिंह यादव परिवार की छोटी बहू और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव इन दिनों अपने निजी जीवन और वैवाहिक रिश्तों को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच हरिद्वार के वीआईपी घाट पर बसंत पंचमी के अवसर पर स्नान करने पहुंचीं अपर्णा यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अपर्णा मीडियाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाती और भड़कती नज़र आ रही हैं.
ADVERTISEMENT
अपर्णा यादव के वायरल वीडियो पर आधारित इस रिपोर्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि अपर्णा यादव हरिद्वार में यूपी सिंचाई विभाग के वीआईपी घाट पर गंगा स्नान के लिए गई थीं. इसी दौरान कुछ पत्रकार वहां पहुँच गए और उनके और प्रतीक यादव के बीच चल रहे कथित तनाव और तलाक की खबरों पर सवाल पूछने लगे. इस बीच नाराजगी में अपर्णा यादव ने मीडियाकर्मियों पर बेहद गंभीर आरोप लगाया कि उनके नहाते वक्त की तस्वीरें ली जा रही हैं. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से उन पत्रकारों की तस्वीरें लेने और उन पर कार्रवाई करने को कहा. विवाद बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने छाते की आड़ लेकर अपर्णा को कैमरों से दूर किया और वहां से निकाला.
प्रतीक यादव के सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई हलचल
तलाक की इन खबरों की शुरुआत खुद अपर्णा के पति और मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव के सोशल मीडिया पोस्ट से हुई थी. प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की थी जिसमें उन्होंने तलाक की प्रक्रिया जल्द पूरी करने की बात कही. उन्होंने अपर्णा को 'स्वार्थी' बताते हुए आरोप लगाया कि उनकी वजह से मां, पिता और भाई के साथ उनके रिश्ते टूट गए.
प्रतीक ने अपने पोस्ट में दावा किया कि अपर्णा केवल अपनी सार्वजनिक पहचान और प्रसिद्धि बढ़ाने में लगी रहीं और उन्होंने पारिवारिक मूल्यों की अनदेखी की.
अपर्णा यादव का पक्ष- सब कुछ ठीक है
तमाम आरोपों और प्रतीक के तल्ख तेवरों के बावजूद, अपर्णा यादव का दावा है कि उनके वैवाहिक जीवन में सब कुछ ठीक है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर उनके पारिवारिक रिश्तों में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, जब इस मामले में प्रतीक यादव से दोबारा संपर्क किया गया, तो उन्होंने इसे अपना 'निजी मामला' बताकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
ADVERTISEMENT









