UP News: हाल ही में माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने निकाह किया. उमर का निकाह फातिमा नाम की लड़की से हुआ. इस कार्यक्रम को बेहद निजी रखा गया. मगर उसके बाद दिल्ली में धूमधाम से दावत ए वलीमा यानी रिसेप्शन भी आयोजित किया गया, जिसमें कई बड़े नेता और सांसद भी शामिल हुए. इसी बीच अब उमर अंसारी के बड़े भाई अब्बास अंसारी ने इस कार्यक्रम की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो चर्चाओं में आ गई हैं.
ADVERTISEMENT
इन फोटो में अंसारी परिवार के साथ अखिलेश यादव दिख रहे हैं. मगर ये फोटो अखिलेश यादव की वजह से चर्चाओं में नहीं आई हैं. दरअसल अब्बास ने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, उनमें दिख रही महिलाओं का चेहरा ब्लर कर दिया गया है.
दुल्हन समेत सभी महिलाओं का चेहरा किया गया ब्लर
अब्बास अंसारी ने फोटो में दिख रही सभी महिलाओं का चेहरा ब्लर किया है. इसमें उमर की पत्नी फातिमा का फोटो भी ब्लर किया गया है. फोटो में दिख रही घर की अन्य महिलाओं का चेहरा भी ब्लर कर दिया गया है. इसके बाद से ये फोटो चर्चाओं में आ गए हैं.
उमर की दुल्हन के बारे में जानिए
बताया जा रहा है कि उमर और उनकी पत्नी फातिमा एक-दूसरे को पहले से ही जानते थे. फातिमा का घर भी अंसारी परिवार के घर मुहम्मदाबाद में भी स्थित है. मिली जानकारी के मुताबिक, फातिमा मुहम्मदाबाद निवासी मलिक मियां की नातिन बताई जा रही हैं. मलिक मियां क्षेत्र के बड़े कारोबारी हैं. ये परिवार भी अंसरी परिवार के घर फाटक के पास ही रहता है.
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर ये फोटो शेयर किए (इनमें चेहरा ब्लर नहीं किया गया है)
असदुद्दीन ओवैसी के बाद अखिलेश भी बधाई देने पहुंचे
बता दें कि दावत ए वलीमा यानी रिसेप्शन कार्यक्रम में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंचे थे. मगर उस दौरान अखिलेश यादव नहीं दिखे थे. हालांकि सपा के कई सांसद इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इसके बाद से चर्चाएं थी कि अखिलेश कार्यक्रम में नहीं जाकर एक राजनीतिक संदेश देना चाह रहे हैं.
दूसरी तरफ बिहार विधानसभा चुनावों में बिहार के सीमांचल में मिली जीत के बाद असदुद्दीन ओवैसी अंसारी परिवार की दावत में पहुंचे और अंसारी परिवार से मिले. असदुद्दीन ओवैसी की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि बिहार के मुस्लिम बहुल्य सीमांचल में मिली सफलता के बाद असदुद्दीन ओवैसी की नजर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर है और वह यूपी के मुसलमानों को साफ संदेश देना चाह रहे हैं. इसी के साथ ये कहा जाने लगा कि अंसारी परिवार के यहां ओवैसी तो गए मगर अखिलेश नहीं गए. फिर दावा ये भी किया जाने लगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के बीच गठबंधन भी हो सकता है, जिसका सीधा नुकसान सपा को चुनावों में मिल सकता है. सोशल मीडिया पर चल रही इन्हीं चर्चाओं के बीच अब अखिलेश यादव ने भी अंसारी परिवार से मुलाकात करके, उमर और उनकी पत्नी को निकाह की बधाई दे दी है.
ADVERTISEMENT









