UP Political News: पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी उत्तर प्रदेश और केंद्र में कई मुद्दों को लेकर भाजपा नीत सरकार की आलोचना करते रहे हैं. अपनी आलोचना के चलते ही वरुण सुर्खियों में जगह बनाते रहते हैं. अब फिर से वरुण गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो 21 दिसंबर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में वरुण हिंदुत्व के मुद्दे पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. खबर में आगे जानिए वरुण ने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT
पीलीभीत से भाजपा सांसद ने कहा,
“मेरी सोच यह है कि हम अलगे चुनाव नहीं, अलगी पीढ़ी के लिए काम कर रहे हैं…मैं एक आस्तिक हिंदू हूं. मैं एकादशी पर व्रत रखता हूं. मेरे घर में अखंड ज्योति जलती है देवी की, हनुमान जी की. मैं आपको एक बात कहता हूं कि यह हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस देश को नुकसान पहुंचा रही है. यह नफरत की राजनीति देश को नुकसान पहुंचा रही है. क्योंकि आदमी केवल आपको हिंदू कहकर, जातपात कहकर, या छेत्रवाद कहकर आपका वोट ले रहा है, तो आपका वोट मुफ्त में सस्ते में ले रहा है.”
वरुण गांधी
उन्होंने आगे कहा, “अगर में यहां आऊं और भारत माता की जय, जय हिंद, जय श्री राम कह कहकर चला जाऊं तो फायदा क्या हुआ? आपको तो मैंने गरम कर दिया…क्या इससे अच्छा यह नहीं होगा कि आप मुझे कहें कि देखिए हम आपके साथ हैं, लेकिन आप इस चीज का ध्यान दीजिए.”
क्या सपा में जाएंगे वरुण?
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वरुण गांधी सपा के साथ जा सकते हैं. बताया जाता है कि वरुण और अखिलेश यादव के भी काफी अच्छी दोस्ती है. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद वरुण गांधी अखिलेश से काफी आत्मीयता से मिले थे. बता दें कि वरुण गांधी काफी दिनों से बीजेपी नेतृत्व और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ लोकहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज उठाते रहे हैं. किसान आंदोलन के दौरान भी वो अपनी ही सरकार के खिलाफ बेहद आक्रामक नजर आए थे.
UP: भाई राहुल गांधी वाली ही भाषा बोलने लगे वरुण! जानें कब-कहां का है ये वीडियो, पूरी कहानी
ADVERTISEMENT
