यूपी की 9 सीटों पर हुए चुनाव के बाद फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान, इतनी सीटें जीत रही समाजवादी पार्टी

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है. 20 नवंबर को हुई वोचिंग के बीच समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर प्रशानिक मशीनरियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

Akhilesh Yadav and yogi adityanath

यूपी तक

20 Nov 2024 (अपडेटेड: 20 Nov 2024, 07:06 PM)

follow google news

Uttar Pradesh By election Satta Bazar Predictions: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है. 20 नवंबर को हुई वोचिंग के बीच समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर प्रशानिक मशीनरियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. 9 सीटों में कई जगहों पर घमासान की नौबत देखने को मिली. कटेहरी सीट पर तो बवाल इतना बढ़ा कि वहां के सपा प्रत्याशी ने चुनाव रद्द करने की मांग ही कर दी है. अखिलेश यादव ने चुनाव में गड़बड़ी की शिकायतें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से कर दी. इसके बाद चुनाव आयोग ने यूपी के कुछ पुलिस अफसरों को सस्पेंड भी कर दिया. खैर इस भारी हंगामे वाले चुनाव की वोटिंग अंततः समाप्त होने के बाद अब तमाम एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. इस बीच राजस्थान के मशहूर सट्टा बाजार, फलौदी सट्टा बाजार ने भी अपना आकलन पेश किया है. 

यह भी पढ़ें...

फलौदी सट्टा बाजार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक,  यूपी की 9 सीटों में सपा और बीजेपी को कितनी सीटों पर जीत मिल रही है. आइए आपको विस्तार से इसकी जानकारी देते हैं.  

आपको बता दें कि आज जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं. 

क्या है फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान? 

फलौदी के सट्टा बाजार ने इन सीटों में समाजवादी पार्टी के खाते में 4 सीटें जाने का अनुमान जताया है. इसके अलावा बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं. आपको बता दें कि यूपी में हुए उपचुनाव के असल नतीजे 23 नवंबर को काउंटिंग के बाद चुनाव आयोग जारी करेगा. तबतक इसे महज एक अनुमान समझा जाना चाहिए.

2022 में कौन सी सीट थी किसके पास 

साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में  उत्तर प्रदेश की इन सीटों में से से गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां और खैर पर बीजेपी जबकि मीरापुर पर रालोद ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा कुंदरकी, करहल, सीसामऊ, कटेहरी सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी.

(विमल भाटिया की रिपोर्ट)

 

    follow whatsapp