बसपा चीफ मायावती ने रक्षा बंधन पर ये किसे बांधी राखी... मास्क पहने खड़ा शख्स कौन?

UP News: रक्षा बंधन के मौके पर बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह को राखी बांधी. उमाशंकर सिंह ने इसे अपना सौभाग्य बताते हुए आभार व्यक्त किया.

Mayawati & Umashankar Singh

हर्ष वर्धन

• 09:41 PM • 09 Aug 2025

follow google news

UP News: आज यानी 9 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र प्रेम और अटूट रिश्ते का त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देते हैं. इस खास मौके पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने भी अपने भाई-समान एक खास शख्स को राखी बांधी.

यह भी पढ़ें...

मायावती ने विधायक उमाशंकर सिंह को बांधी राखी

बसपा चीफ मायावती ने जिस शख्स को राखी बांधी, उनका नाम उमाशंकर सिंह है. गौरतलब है कि उमाशंकर सिंह उत्तर प्रदेश में बसपा के इकलौते विधायक हैं. वह बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं. मालूम हो कि मायावती से राखी बंधवाते समय उमाशंकर सिंह ने स्वास्थ्य कारणों के चलते मास्क पहन रखा था. बीते दिनों मायावती उमाशंकर सिंह के स्वास्थ्य का हाल जानने उनके घर भी पहुंची थीं. 

मायावती से राखी बंधवाने के बाद उमाशंकर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, "आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी ने राखी बांधकर बड़ी बहन के रूप में अपना आशीर्वाद दिया."

उमाशंकर सिंह ने आगे लिखा, "अपनी मुखिया, मार्गदर्शक, परम आदरणीय बहन मायावती जी का ऐसा आत्मीय प्रेम और आशीर्वाद पाना मेरे लिए किसी ईश्वरीय कृपा की अनुभूति और परम सौभाग्य का विषय है. आदरणीय बहन जी के इस आत्मीय प्रेम व आशीर्वाद के लिए मैं अपने हृदयतल से उनका कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं."

ये भी पढ़ें: बसपा चीफ मायावती ने दिल्ली में मौजूद सरकारी बंगला अचानक कर दिया खाली, ये वजह सामने आई

    follow whatsapp