उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने घरेलू विवाद में ऐसा कदम उठा लिया कि अब परिवार के पास रोने के अलावा कुछ बचा नहीं. महिला ने घरेलू विवाद के बाद अपने तीन मासूम बच्चों के साथ केन नहर में कूदकर जिंदगी खत्म कर ली. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. यह मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव का है. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चारों शवों को बरामद कर लिया है.
ADVERTISEMENT
बच्चों के साथ हाथ बांधकर लगाई छलांग
जानकारी के मुताबिक नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव के अखिलेश की पत्नी रीना का अपने पति से किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था. घरेलू कलह से परेशान होकर रीना अपने तीन बच्चों हिमांशु (9 वर्ष), प्रिंस (4 वर्ष) और एक दो वर्षीय बच्चे को लेकर घर से निकल गई. परिजन जब उनकी तलाश कर रहे थे तो उन्हें नहर के पास कुछ सामान मिला. इसके बाद उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की तो कुछ दूरी पर चारों के शव एक साथ कपड़े से बंधे हुए मिले.
पति हिरासत में, पुलिस कर रही है जांच
इस मामले पर बांदा के एएसपी शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नरैनी थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ लापता है. खोजबीन के दौरान केन नहर से महिला और तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए हैं. ये आपस में बंधे हुए थे. पुलिस ने बताया कि परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी में विवाद हुआ था. पुलिस ने पति अखिलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यहां नीचे देखिए वीडियो में पुलिस ने क्या बताया
ADVERTISEMENT
