7 अगस्त को राहुल गांधी की डिनर पार्टी में शामिल होने जा रहे अखिलेश यादव, इन नेताओं को भी LOP की तरफ से मिला न्योता 

Rahul Gandhi India Alliance Dinner Party: आज यानी 7 अगस्त को लोकसभा के LOP राहुल गांधी अपने सरकारी आवास पर डिनर का आयोजन करने जा रहे हैं. इसमें सपा चीफ अखिलेश यादव को भी न्योता मिला है.

Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav

यूपी तक

• 01:50 PM • 07 Aug 2025

follow google news

Rahul Gandhi India Alliance Dinner Party: लोकसभा में विपक्ष के नेता (LOP) और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज यानी 7 अगस्त को दिल्ली में अपने सरकारी आवास 5 सुनहरी बाग पर इंडिया अलायंस के प्रमुख नेताओं के लिए एक डिनर का आयोजन किया है. ऐसी चर्चा है कि इस डिनर के आयोजन के जरिए राहुल गांधी विपक्षी एकता को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे. मालूम हो कि इंडिया अलायंस का गठन लोकसभा चुनाव 2024 से पहले किया गया था. जानकारी मिली है कि राहुल गांधी के इस डिनर आयोजन में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. 

यह भी पढ़ें...

किन मुद्दों पर हो सकती है आज चर्चा?

माना जा रहा है कि इस डिनर के दौरान विपक्षी नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इनमें संसद में उठा SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) मुद्दा, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चुनाव और अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ जैसे विषय शामिल हो सकते हैं. 

अखिलेश के अलावा और किन नेताओं को मिला न्योता?

  • तेजस्वी यादव (आरजेडी)
  • उद्धव ठाकरे (शिवसेना- उद्धव गुट)
  • अभिषेक बनर्जी (टीएमसी)
  • डी. राजा (सीपीआई)
  • दीपांकर भट्टाचार्य (सीपीआईएमएल)
  • एमए बेबी (सीपीआई एम)
  • कनिमोझी (डीएमके)
  • महुआ माझी (जेएमएम)
  • जोस के. मानी (केरला कांग्रेस)
  • पीके कुंजाली कुट्टी (IUML)
  • एमके प्रेमचंद्रन (आरएसपी)

अखिलेश के डिनर में जाने से क्या संकेत मिल रहे?

आपको बता दें कि साल 2027 का यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक है. कुछ ही समय बाद इन चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. ऐसे में राहुल गांधी के इस डिनर आयोजन में अखिलेश यादव का जाना इस बात का संकेत दे रहा है कि आने वाला विधानसभा चुनाव सपा, इंडिया अलाइंस के बैनर तले लड़ेगी. हालांकि, यूपी में इंडिया अलाइंस को सपा ही लीड करेगी, जिसे कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों का साथ मिलेगा. गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस ने इंडिया अलाइंस के बैनर के तले चुनाव लड़ा था और भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को यूपी में शिकस्त दी थी. अगर आने वाला विधानसभा चुनाव सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर लड़ा तो निश्चित तौर पर सत्ताधारी भाजपा को मजबूत चुनौती मिलेगी.

ये भी पढ़ें: रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य के सिर पर युवक ने मारा हाथ और... पूरा वायरल वीडियो यहां देखें

    follow whatsapp