मथुरा में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर पथराव, मारने वाले कौन थे?

Chandrashekhar Azad News: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर शुक्रवार को कुछ युवकों ने पथराव कर दिया.

Chandrashekhar Azad

मदन गोपाल

• 06:38 PM • 28 Feb 2025

follow google news

Chandrashekhar Azad News: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर शुक्रवार को कुछ युवकों ने पथराव कर दिया. आपको बता दें कि यह घटना तब घटी जब चंद्रशेखर आजाद मांट के सिर्रेला गांव से सुरीर के भगत नगरिया गांव की ओर जा रहे थे. काफिले की एक गाड़ी पर सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों ने अचानक पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें...

हमले में एक सिपाही और अन्य युवक घायल

इस हमले में एक सिपाही और एक अन्य युवक को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने जमकर हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार, समर्थकों ने दो युवकों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

 

 

पुलिस ने तत्काल स्थिति को संभाला और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है. 

    follow whatsapp