उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी के प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला और सभी फ्रंटल संगठनों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. इसके अलावा, आरएलडी ने विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए 3 सदस्यीय समिति का भी गठन किया है.
ADVERTISEMENT
आरएलडी की ओर से गठित की गई समिति में राजेंद्र शर्मा, अश्विनी तोमर और जैनेंद्र नरवार को शामिल किया गया है. आरएलडी के मुताबिक, सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद समिति पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी.
आपको बता दें कि 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव आरएलडी ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा. एसपी गठबंधन में आरएलडी को कुल 33 सीटें मिलीं, जिनमें से पार्टी ने 8 पर जीत हासिल की.
वहीं, इस चुनाव में एसपी ने 111 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि 2017 के चुनाव में पार्टी को कुल 47 सीटों पर जीत मिली थी.
गौरतलब है कि बीजेपी ने इस विधानसभा चुनाव में कुल 403 सीटों में से 255 पर जीत हासिल की है. बीजेपी को इस बार कुल 41.29 फीसदी वोट शेयर मिला.
यूपी सरकार आशीष मिश्रा की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गई: जयंत चौधरी
ADVERTISEMENT
