रामपुर: ‘100 विधायक लाओ और CM बन जाओ’ – अखिलेश यादव ने दोनों डिप्टी सीएम को दिया बड़ा ऑफर

अभिषेक मिश्रा

• 11:35 AM • 01 Dec 2022

Rampur Byelection 2022: समाजवादी पार्टी दिग्गज नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में उपचुनाव हो रहा है. जैसे-जैसे उपचुनाव के मतदान की तारीख करीब आ…

UPTAK
follow google news

Rampur Byelection 2022: समाजवादी पार्टी दिग्गज नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में उपचुनाव हो रहा है. जैसे-जैसे उपचुनाव के मतदान की तारीख करीब आ रही है वैसे-वैसे सरगर्मियां बढ़ रही हैं. वहीं गुरूवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रामपुर पहुंचे और रैली को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने मंच से तंज भरे लहजे में कहा कि ये जो दोनों डिप्टी सीएम हमें माफिया कहते हैं, वो सीएम बनना चाहते हैं. हमारा फिर ऑफर 100 विधायक लाओ और सीएम बन जाओ.

वहीं रैली में आजम खान ने भाजपा पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. आजम खान ने कहा कि रामपुर वालों ने सरकार को इतना डरा दिया की सारी फौज रामपुर आ गई है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हम मुर्गी डकैत हैं और आप हमसे डर गए. आजम खान ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमसे पूछा जाता था कि लिबास कहां है, नकाब कहां है, लाउडस्पीयर कहां है, आवाज कम करो, भला हमसे ऐसी ज्यादती क्यों? सपा नेता ने आगे कहा कि मैं 27 महीने जेल में रह कर आया हूं और मेरे पास एक वोट का अधिकार था अब वो भी मुझसे ले लिया गया.

रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि यहां पुलिस का डर दिखाया जा रहा है, जो लोग सरकार में है वो कानून का सम्मान नहीं करते.

अखिलेश ने कहा कि मेरी अपील ये वोट की ताकत से आए हैं और उसी से जाएंगे. पंचायत चुनाव में हमने जबरदस्ती देखी, 2022 विधानसभा चुनाव में जहां जनता थी उन्हें हरा दिया है और जिनकी कुर्सियां खाली थी वो जीत गए. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि कैसे डिप्टी सीएम हैं, जो एक डॉक्टर का ट्रांसफर नहीं करा पाए. दूसरे का विभाग बदल दिया, जिसमें बजट ही नहीं है. आओ विधायक लाओ और सीएम बन जाओ.

मैनपुरी उपचुनाव: BJP को अपने गढ़ में मात देने के लिए अखिलेश ने बदली रणनीति, कर रहे ये काम

    follow whatsapp